हाईवे पर हादसा- ऊंट की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे- गल्ला कारोबारी...

हाईवे पर हादसा- ऊंट की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे- गल्ला कारोबारी...

बाड़मेर। नेशनल हाईवे-68 पर हुए भयंकर हादसे में ऊंट के साथ टकराई कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए हैं। गाड़ी में सवार गल्ला कारोबारी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। पूरी तरह से जख्मी हुए बेटे एवं पोते को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नेशनल हाईवे- 68 पर बाड़मेर जनपद के दोहरी मन्ना थाना इलाके के बछड़ाऊ के पास हुए भयंकर हादसे के अंतर्गत बाड़मेर शहर नियति नोहर के रहने वाले पारसमल धारीवाल पुत्र आसू लाल जैन अपने बेटे नरेश कुमार एवं पोते संजय कुमार के साथ कार में सवार होकर राम जी की गोल से बाड़मेर शहर की तरफ आ रहे थे।


नेशनल हाइवे -68 पर बाछडाऊ से निकलते ही एक ऊंट हाईवे को क्रॉस कर रहा था। ड्राइवर को सड़क पार कर रहा ऊंट नजर नहीं आया, जिसके परिणाम स्वरुप सड़क पर दौड़ रही कार ऊंट से टकरा गई।

हादसा इतना भयंकर था कि ऊंट के साथ हुई टक्कर के बाद गाड़ी की छत और आगे के हिस्से के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में घायल हुए कार सवार पारसमल धारीवाल और उनके बेटे तथा पोते को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पारसमल को मृत घोषित कर दिया। बेटे नरेश और पोते संजय का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुई कार एवं ऊंट को हाईवे से हटाया, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

Next Story
epmty
epmty
Top