NH 58 पर हादसा- तेज रफ्तार गाड़ी की टक्कर से गोले में तब्दील हुई बाइक

NH 58 पर हादसा- तेज रफ्तार गाड़ी की टक्कर से गोले में तब्दील हुई बाइक

मोदीपुरम। दिल्ली- देहरादून हाईवे- 58 पर हुए भयंकर हादसे में तेज रफ्तार गाड़ी की टक्कर से बाइक मुड़कर गोले में तब्दील हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई है, जबकि दो अन्य मरणासन्न बने हुए हैं।

रविवार को मोदीपुरम थाना क्षेत्र के दिल्ली- देहरादून हाईवे- 58 पर हुए दर्दनाक हादसे में बाइक पर सवार होकर जा रहे तीन युवकों की बाइक में तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी।

यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य युवक बुरी तरह से घायल हो गए। तेज रफ्तार गाड़ी की टक्कर से युवकों की बाइक मुडकर गोलाकार होते हुए एक गोले के रूप में तब्दील हो गई है।

हादसे के बाद मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए दो युवकों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां दोनों की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है।

पुलिस हादसे का शिकार हुए युवकों के संबंध में जानकारी जुटाते हुए मृतक युवक के परिजनों को घटना की जानकारी देने के प्रयास कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top