हाईवे पर हादसा- सरकारी बस और कार आपस में भिडी- चली गई चार की जान

हाईवे पर हादसा- सरकारी बस और कार आपस में भिडी- चली गई चार की जान

बेंगलुरु। राज्य के यादगीर जनपद में नेशनल हाईवे पर हुए बड़े हादसे में रोडवेज बस और तेज रफ्तार कार के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की जान चली गई है। घायल हुए अन्य लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कर्नाटक के यादगीर जनपद के शाहापुर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 150 ए पर मडरकी गांव के पास हुए एक बड़े हादसे में सवारियों को लेकर जा रही सरकारी बस और कार के बीच आपस में आमने-सामने की टक्कर हो गई।

हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू करते हुए हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया।

इस दौरान हादसे में चार लोगों की मौत हुई मिली, जिन में तीन महिलाएं भी शामिल है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि सभी मृतक यादगीर तालुका के वर्जन हल्ली गांव के रहने वाले थे और हादसे का शिकार हुई कार में सवार लोग किसी कार्य से वापस लौट रहे थे।

टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस की टक्कर से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top