धार्मिक जुलूस में हादसा- हाई टेंशन करंट से 10 झुलसे- दो लोगों की मौत

धार्मिक जुलूस में हादसा- हाई टेंशन करंट से 10 झुलसे- दो लोगों की मौत

भुवनेश्वर। भद्रक जनपद के गांव में निकाले जा रहे पटवा जात्रा जुलूस के दौरान डीजे सिस्टम के लिए इस्तेमाल हो रहे डीजल जनरेटर की गाड़ी के हाई टेंशन लाइन से टकराने से जनरेटर में करंट फैल गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। आठ अन्य लोगों को झुलसी हालत में ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मंगलवार को भद्रक जिलाधिकारी दिलीप राउत्रे ने बताया है कि सोमवार की देर शाम भद्रक जनपद के हाथुआरी गांव में पटवा जात्रा का जुलूस निकाला जा रहा है। जुलूस में शामिल डीजे सिस्टम के लिए इस्तेमाल किया जा रहा जनरेटर गाड़ी का वाहन हाई टेंशन लाइन से टकरा गया।

जिलाधिकारी ने बताया है कि इस दौरान एक व्यक्ति डीजे पर चढ़ा हुआ था और वह ऊपर से होकर गुजर रहे हाई टेंशन लाइन के तारों के करंट के संपर्क में आ गया, जिससे जनरेटर और गाड़ी में करंट फैल गया।

इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है आठ लोगों को झुलसी हालत में ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया है कि आयोजकों को पहले ही डीजे का इस्तेमाल नहीं करने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन उन्होंने पुलिस एवं प्रशासन की ओर से जारी किए गए निर्देशों को नजरअंदाज किया। जिसके चलते यह बड़ा हादसा हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top