मकान निर्माण के दौरान हादसा- हाईटेंशन लाइन से टकराया सरिया

मकान निर्माण के दौरान हादसा- हाईटेंशन लाइन से टकराया सरिया

हरदोई। मकान निर्माण के दौरान हुए बड़े हादसे में हाई टेंशन लाइन से सरिया टकराने की वजह से राजमिस्त्री की मौत हो गई है, इस हादसे में घायल हुए एक अन्य व्यक्ति को झुलसी हालत में ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रविवार को हरदोई जनपद के पंच देवरा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में मकान निर्माण के दौरान हुए बड़े हादसे में लोहे का बीम बनाते समय लोहे का सरिया ऊपर से होकर गुजर रही हाई टेंशन लाइन से टकरा गया। जिससे सरिये के साथ बीम में हाई टेंशन लाइन का करंट दौड़ गया।

इस हद से में 32 वर्षीय राज मिस्त्री उमेश की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे में जख्मी हुए मकान मालिक के 27 वर्षीय बेटे हुकम सिंह को झुलसी हालत में ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

छेदा नामक व्यक्ति के मकान पर हुई यह घटना उस समय हुई जब मकान के बीम के लिए सरिया को सीधा किया जा रहा था। इसी दौरान सरिया ऊपर से होकर गुजर रही हाई टेंशन लाइन से टकरा गया और करंट लगने से उमेश एवं हुकम सिंह दोनों बुरी तरह से झुलस गये।

स्थानीय लोगों ने दोनों को शाहजहांपुर ले जाने का प्रयास किया, लेकिन राज मिस्त्री उमेश की रास्ते में ही मौत हो गई, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राज मिस्त्री के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top