बाजार बंद के ऐलान में शामिल नहीं होने वाले दुकानदार की कुटाई

बाजार बंद के ऐलान में शामिल नहीं होने वाले दुकानदार की कुटाई

फतेहपुर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में हिंदूवादी संगठनों तथा व्यापार मंडल की ओर से किए गए बाजार बंद के आह्वान के दौरान एक दुकानदार की आतंकी हमले में मरे लोगों के प्रति हमदर्दी नहीं जागी। दुकान नहीं बंद करने की वजह से हुए विवाद में दुकानदार की पिटाई कर दी गई।

दरअसल रविवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में फतेहपुर में हिंदूवादी संगठनों एवं व्यापार मंडल की ओर से बाजार बंद का आह्वान किया गया था।


इस दौरान शहर के पीरनपुर मोहल्ले में एक दुकानदार ने जब बंद के आह्वान को दरकिनार कर अपनी दुकान बंद करने से मना कर दिया तो दुकान बंद कराने पहुंचे हिंदूवादी संगठनों के लोगों के साथ भी उसने अभद्र व्यवहार किया।

इससे मामला बिगड़ गया। खुलेआम गालियां देने और दुकान बंद नहीं करने की चेतावनी देने वाले युवक की मौके पर पहुंचे लोगों द्वारा पिटाई कर दी गई और उसकी दुकान बंद करवा दी। इसे लेकर काफी देर तक मौके पर गहमागहमी बनी रही।

Next Story
epmty
epmty
Top