टेंट कारोबारी के गोदाम में लगी भीषण आग- बसाया था महाकुंभ नगर

प्रयागराज। संगम नगरी में आयोजित हुए महाकुंभ- 2025 के अंतर्गत टेंट सिटी का निर्माण करने वाले टेंट कारोबारी लल्लू जी एंड संस के गोदाम में भयंकर आग लग गई है। संगम क्षेत्र के परेड ग्राउंड पर स्थित गोदाम में लगी आग इतनी भयंकर है कि उसकी लपटे तकरीबन 3 किलोमीटर से ही दिखाई दे रही है। फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।

शनिवार को प्रयागराज में आयोजित हुए महाकुंभ- 2025 के लिए टेंट सिटी का निर्माण करने वाले लल्लू जी के गोदाम में आग ने अपना डेरा जमा लिया, देखते ही देखते भीषण रूप धारण करने वाली आग की लपटे 3 किलोमीटर दूर से ही दिखाई देने लगी।
आग लगने का यह हादसा जिस समय हुआ उस समय गोदाम के भीतर सो रहे कर्मचारी एवं आसपास के अन्य लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे तथा बाल्टी एवं पाइप से गोदाम में लगी आग पर पानी डालना शुरू कर दिया।
लेकिन आग को बेकाबू तरीके से तेजी के साथ आगे बढ़ते हुए देखकर स्थानीय व्यक्तियों द्वारा फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंच गई।

एहतियात के तौर पर पुलिस ने 2 किलोमीटर के एरिया को सील करते हुए किसी के भी अंदर एंट्री पर रोक लगा दी है। आसपास के क्षेत्र को अलर्ट मोड पर कर दिया गया है। मौके पर भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां गोदाम में लगी आग पर काबू पाने में जुटी हुई है।