अग्नि चलन अनुष्ठान के दौरान अंगारों के कुंड में गिरा भक्त- मौके पर..

रामनाथपुरम। सुब्बैया मंदिर में आयोजित किये जा रहे उत्सव के अंतर्गत अग्नि चलन अनुष्ठान के दौरान अंगारों से दहकते कुंड के भीतर से निकलते समय अनियंत्रित हो जाने से 56 वर्षीय भक्त की अग्निकुंड में गिरकर मौत हो गई है। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मंदिर में मौजूद बचाव दल द्वारा भक्त को तुरंत बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान भक्त की मौत हो गई।

तमिलनाडु के रामनाथपुरम जनपद के कुयावनकुडी स्थित सुबैया मंदिर में 10 अप्रैल से वार्षिक मंदिर उत्सव शुरू हुआ है। जिसमें भक्तों की भारी भीड़ पहुंच रही है। मंदिर में अग्नि चलन अनुष्ठान भी आयोजित किया जाता है, जिसमें भक्त अपनी मन्नत पूरी करने और भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए जलते अंगारों से भरे गड्ढे के बीच से नंगे पैर होकर निकलते हैं।
अग्नि चलन अनुष्ठान के लिए वालंथरावाई गांव का रहने वाला भक्त केशवन भी मंदिर में पहुंचा था। मन्नत पूरी करने के दौरान जिस समय केशवन आग के कुंड के बीच से होकर गुजर रहे थे तो संतुलन बिगड़ने की वजह से वह जलते अंगारों पर गिर पड़े।
हादसा होते मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। मंदिर में मौजूद बचाव दल ने उन्हें तुरंत बाहर निकाल और अस्पताल में एडमिट कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है ।