सड़क पार कर रहा बालक RLD विधायक की गाड़ी की चपेट में आया

सड़क पार कर रहा बालक RLD विधायक की गाड़ी की चपेट में आया

मुजफ्फरनगर। सड़क पार कर रहा 7 वर्षीय बालक मौके से होकर गुजर रहे रालोद विधायक की गाड़ी की चपेट में आकर घायल हो गया है। कार की टक्कर से घायल हुए बालक को विधायक ने तुरंत अपनी गाड़ी से अस्पताल में भर्ती कराया और वहां से अपने काम के लिए निकल गए।

मंगलवार को राष्ट्रीय लोकदल के बुढ़ाना विधायक राजपाल सिंह बालियान अपनी गाड़ी में सवार होकर थाना शाहपुर क्षेत्र से होकर गुजर रहे थे।


गाड़ी के बसी रोड पर पहुंचते ही 7 वर्षीय बालक अरमान अचानक से खेत से निकलकर सड़क पार करने लगा। इसी दौरान विधायक की कार से बालक टकरा गया।

घायल हुए बालक को विधायक राजपाल सिंह बालियान तुरंत उठाया और अपनी गाड़ी से उसे गौरव हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे, जहां उन्होंने बालक को अस्पताल में भर्ती कराया और अपने किसी काम से वह अस्पताल से निकल गए।

बताया जा रहा है कि आदमपुर के रहने वाले जावेद के बेटे अरमान का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद बालक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं। घटना के संबंध में अभी पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top