पिकनिक मनाने जा रहे लोगों की बस हाईवे पर डिवाइडर से टकराई- बच्ची की मौत

पिकनिक मनाने जा रहे लोगों की बस हाईवे पर डिवाइडर से टकराई- बच्ची की मौत

भिवंडी। पिकनिक मनाने के लिए भिवंडी- नासिक हाईवे से होते जा रहे लोगों की बस अनियंत्रित होने के बाद डिवाइडर से टकरा गई। बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई बस में सवार एक बच्ची की मौत हो गई है। जख्मी हुए दर्जनभर लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

महाराष्ट्र के भिवंडी में मुंबई- नासिक हाईवे पर हुए एक बड़े हादसे में पिकनिक मनाने जा रहे लोगों से भरी एक निजी बस बेकाबू होने के बाद सड़क के बीच में बने डिवाइडर से टकरा गई।

बस के डिवाइडर से टकराते ही जोरदार धमाका हुआ, जिसकी आवाज को सुनकर आसपास के लोग बुरी तरह से सहम गए। मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़धूप करते हुए मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग पुलिस को इस हादसे की सूचना देते हुए बस में फंसे लोगों को बाहर निकलने में जुट गए।

हादसे की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता करते हुए बस में फंसे लोगों को निकाल कर एंबुलेंस के माध्यम से ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई है, जबकि दर्जन पर लोगों का अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है।

पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला कि लोगों को पिकनिक के लिए लेकर जा रही बस की हालत खराब थी और ड्राइवर भी नशे में गाड़ी चला रहा था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top