दादा दादी के साथ लिफ्ट में फंसा रहा 15 दिन का मासूम- PRV ने....

दादा दादी के साथ लिफ्ट में फंसा रहा 15 दिन का मासूम- PRV ने....

मेरठ। दादा दादी के साथ घूमने के लिए निकला 15 दिन का मासूम लिफ्ट के भीतर फंस गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पीआरवी पुलिस कर्मियों ने किसी तरह खराब हुई लिफ्ट को शुरू कर तीनों की जान बचाई। इस नजारे को देखकर घर के अन्य लोगों की सांस बुरी तरह से अटक गई थी।

दरअसल महानगर के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के रुड़की रोड पर स्थित हरी अपार्टमेंट कॉलोनी की तीसरी मंजिल पर रहने वाले डॉक्टर एसपी सिंह सवेरे के समय अपनी पत्नी सुंदरी देवी तथा 15 दिन के पोते को लेकर अपार्टमेंट से नीचे घूमने के लिए गए थे।

मॉर्निंग वॉक करने के बाद जब तीनों वापस अपने फ्लैट में जा रहे थे तो लिफ्ट में जाते समय अचानक दूसरी और तीसरी मंजिल के बीच जाकर लिफ्ट खराब हो गई।


लिफ्ट को खराब हुई देखकर डॉक्टर दंपति के बुरी तरह से हाथ पैर फूल गए क्योंकि वह पोते के साथ लिफ्ट के अंदर फस गए थे।

दंपति के शोर मचाने पर अपार्टमेंट में रहने वाले अमित तुरंत लिफ्ट की तरफ दौड़े और उसे खराब देखकर अपार्टमेंट के अन्य लोगों को मामले की जानकारी दी।

काफी समय तक लिफ्ट दुरुस्त करने की कोशिश की गई लेकिन कामयाबी नहीं मिलने पर डायल 112 पर तुरंत कॉल करके पुलिस सहायता मांगी गई।

सूचना मिलते पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की पीआरवी गाड़ी 567 पर तैनात ड्राइवर सेंसरपाल राठी और कांस्टेबल नितिन तरार तुरंत मौके पर पहुंचे और अपार्टमेंट के लोगों की मदद से किसी तरह लिफ्ट में फंसे डॉक्टर एसपी सिंह और उनकी पत्नी तथा पोते को किसी तरह बाहर निकाला।

अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों का कहना है कि अपार्टमेंट की लिफ्ट आमतौर पर खराब रहती है, कई लोग इसमें फंस चुके हैं। डॉक्टर दंपति और उनका पोता जिस तरह 40 मिनट तक लिफ्ट के अंदर फंसे रहे हैं, उससे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।

Next Story
epmty
epmty
Top