रोहित कोहली का जलवा बरकरार- श्रेयस ईशान की कॉन्ट्रैक्ट में वापसी

रोहित कोहली का जलवा बरकरार- श्रेयस ईशान की कॉन्ट्रैक्ट में वापसी

नई दिल्ली। टीम इंडिया के वनडे एवं टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली का जलवा अभी तक पूरी तरह से बरकरार है। बीसीसीआई के केंद्रीय कांट्रेक्ट में इन दोनों खिलाड़ियों के साथ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एव रविंद्र जडेजा के ए प्लस कांट्रेक्ट को बरकरार रखा गया है। श्रेयश अय्यर और ईशान किशन की सेंट्रल कांटेक्ट में वापसी हो गई है।

सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट सूची में वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के ए प्लस कांट्रेक्ट को बरकरार रखा गया है। यह तीनों खिलाड़ी पिछले साल t20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं। टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी ए प्लस ग्रेड में बने रहेंगे।

मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर एवं विकेट कीपर बल्लेबाज बल्लेबाज इशान किशन की बीसीसीआई के केंद्रीय कांट्रेक्ट में वापसी हो गई है, पिछले साल इन दोनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्टैक्ट से बाहर कर दिया गया था।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से जारी की गई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल पांच खिलाड़ियों को इस मर्तबा बाहर कर दिया गया है, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, जितेश शर्मा, के एस भरत और आवेश खान कांटेक्ट सूची में शामिल नहीं किए गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top