बसपा के मंडल स्तरीय सम्मेलन में महिलाओं का हंगामा- जिला अध्यक्ष पर..

बिजनौर। बहुजन समाज पार्टी के मंडल स्तरीय सम्मेलन में महिला कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा करते हुए जिला अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाये और कहा कि वह महिलाओं का सम्मान नहीं करते हैं।
बहुजन समाज पार्टी के स्योहारा के मुरादाबाद रोड स्थित पेट्रोल पंप पर आयोजित किए गए बसपा के मंडल स्तरीय सम्मेलन में महिलाओं ने पहुंच कर जमकर हंगामा काटा और विरोध प्रदर्शन करते हुए नवनियुक्त जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार और पिंटू के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी।

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव हाजी मुलाकात अली की मौजूदगी में जनपद के स्योहारा में आयोजित किए गए इस मंडल स्तरीय सम्मेलन में महिला कार्यकर्ता अपने हाथों में तख्तियां लेकर पहुंच गई और नवनियुक्त जिला अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी।
महिला कार्यकर्ता राधा रानी ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिला अध्यक्ष महिलाओं का सम्मान नहीं करते हैं और वह पार्टी के किसी भी सम्मेलन में महिलाओं की भागीदारी नहीं चाहते हैं।
महिलाओं ने बसपा जिला अध्यक्ष पर चंदे के नाम पर अवैध वसूली के आरोप लगाते हुए कहा कि वसूली गई राशि का दुरुपयोग किया जाता है।
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव हाजी मुलाकात अली ने कहा कि बसपा प्रमुख के आदेश पर सभी जनपदों में कार्यकारिणी का गठन किया गया है, आगे विधानसभा स्तर पर कमेटियां बनाई जाएंगी।
जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने हंगामा करते हुए महिलाओं की ओर से लगाए गए सभी आरोपी को निराधार बताया है। पार्टी पदाधिकारियों ने बाद में हंगामा कर रही महिलाओं को समझा बुझाकर शांत कराया।