प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में हंगामा- भाजपाइयों ने DSO पे लगायें....

प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में हंगामा- भाजपाइयों ने DSO पे लगायें....

बिजनौर। भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित किए गए चलो गांव की ओर कार्यक्रम के दौरान जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला पूर्ति अधिकारी के ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए।

भारतीय जनता पार्टी की ओर से जनपद के चांदपुर में चलो गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन तथा उधमशीलता मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल पहुंचे थे।

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला पूर्ति अधिकारी अखंड प्रताप सिंह पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए।

हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं का आरोप था कि जिला पूर्ति अधिकारी बिना किसी कमी के राशन की दुकानों को निलंबित कर रहे हैं।

कार्यकर्ताओं की शिकायतों को सुनने के बाद प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिला पूर्ति अधिकारी अखंड प्रताप सिंह को जमकर फटकार लगाते हुए सरकार की मंशा के अनुरूप उन्हें काम करने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान उर्फ बॉबी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top