ED के दफ्तर पहुंचे राबर्ट वाड्रा- प्रियंका गांधी खुद छोड़ने आई

चंडीगढ़। प्रवर्तन निदेशालय की ओर गुरुग्राम लैंडस्कैम मामले को लेकर जारी किए गए समन के बाद रॉबर्ट वाड्रा लगातार दूसरे दिन ईडी के दफ्तर पहुंचे हैं, उनकी पत्नी प्रियंका गांधी वाड्रा खुद अपने पति को दफ्तर तक छोड़ने के लिए आई थी।
बुधवार को गुरुग्राम लैंडस्केप मामले को लेकर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा लगातार दूसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में पहुंचे हैं। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी खुद अपने पति रॉबर्ट वाड्रा को छोड़ने के लिए ईडी के दफ्तर पर आई थी।
बुधवार को पेशी से पहले राबर्ट वाड्रा ने कहा है कि मैं कभी भी अपने आप को सॉफ्ट टारगेट नहीं बुलाऊंगा। आप मुझे परेशान करोगे या कोई प्रेशर डालोगे तो मैं और अधिक उबर कर सामने आऊंगा, यानी स्ट्रांग बनूंगा।
उन्होंने कहा है कि हम लोगों की बात पूरे देश के सामने रखते हैं, इसलिए हम सरकार के टारगेट पर है लेकिन हम किसी तरह के दबाव से नहीं डरते हैं।
उन्होंने कहा है कि हम हमेशा लोगों के लिए लड़ते रहे हैं। संसद में चाहे राहुल गांधी को बोलने से रोका जाए या मुझे बाहर थाम दिया जाए। हम सच्चाई और लोगों के लिए लगातार लड़ते रहेंगे।