बयानवीर बनने के चक्कर में बुरे फंसे प्रताप बाजवा- ग्रेनेड मामले पर FIR

बयानवीर बनने के चक्कर में बुरे फंसे प्रताप बाजवा- ग्रेनेड मामले पर FIR

चंडीगढ़। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू के बाद मुश्किलों के जंजाल में फंस गए हैं। ग्रेनेड के संबंध में अपना बयान देने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें 12:00 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

सोमवार को मोहाली के स्टेट साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू के दौरान कांग्रेस नेता के बयान को लेकर उनके खिलाफ बीएनएस की धारा 197(1) (D) और 353 (2) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अब कांग्रेस नेता से मोहाली में पूछताछ करेगी। इसके लिए दोपहर 12:00 कांग्रेस नेता को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इसके अंतर्गत कांग्रेस नेता के घर समन भेजा गया है।

बताया जा रहा है कि जिस समय पुलिस की ओर से पूछताछ के लिए समन भेजा गया था, उस समय कांग्रेस नेता घर पर नहीं थे। मुकदमा दर्ज होने के बाद कांग्रेस विधायक एवं सांसद प्रताप सिंह बाजवा के समर्थन में आ गए हैं और उन्होंने सरकार की कार्यवाही को गलत करार दिया है।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने टीवी इंटरव्यू के दौरान कहा था कि पंजाब में 50 बम आए हैं, इनमें 18 चल चुके हैं, इनमें एक अटैक मनोरंजन कालिया के घर हुआ है, ऐसे में मुझे अलर्ट रहना चाहिए।

Next Story
epmty
epmty
Top