OP राजभर का विपक्ष पर निशाना- वोटो के लिए कर रहे वक्फ बिल का विरोध

OP राजभर का विपक्ष पर निशाना- वोटो के लिए कर रहे वक्फ बिल का विरोध

भदोही। कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने विपक्ष पर अपना निशाना साधते हुए कहा है कि वक्फ संशोधन कानून- 2025 का विरोध वोट बैंक की राजनीति है, इसीलिए विपक्ष द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है।

शनिवार को भदोही के गोपीगंज में आयोजित एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने वक्फ संशोधन कानून को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लाया गया वक्फ संशोधन कानून आम जनता के हित में है। इस कानून के लागू होने पर वक्फ बोर्ड की मनमानी पर रोक लगेगी और इससे आम लोगों की भागीदारी बढ़ेगी।

उन्होंने कहा कि बोर्ड में महिलाओं को भी प्रतिनिधित्व मिलेगा और वक्फ संपत्ति से होने वाली आय का लाभ गरीब मुस्लिम परिवारों के साथ-साथ अन्य अल्पसंख्यक वर्गों को भी दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस आदि केवल वोट बैंक की राजनीति के लिए इस वक्फ संशोधन कानून का विरोध कर रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top