ममता की बात को दरकिनार कर राज्यपाल मुर्शिदाबाद के लिए रवाना हुए

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद और मालदा के लिए रवाना हो गए हैं। 2 दिन के दौरे पर राज्यपाल हिंसा प्रभावित इलाकों के साथ शरणार्थी शिवरों की हालत भी जानेंगे।
शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस सवेरे के समय मुर्शिदाबाद एवं मालदा के लिए रवाना हो गए हैं। इलाके में दो दिन रहकर राज्यपाल हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करते हुए शरणार्थी शिविरों में रह रहे लोगों से मुलाकात कर जानकारी हासिल करेंगे।
मुर्शिदाबाद एवं मालदा के लिए रवाना हुए राज्यपाल का कहना है कि मैं 2 दिन के दौरे पर मुर्शिदाबाद और मालदा में जमीनी स्थिति का जायजा लूंगा, क्योंकि वक्फ संशोधन कानून- 2025 के नाम पर वहां पर जो कुछ भी हुआ है वह बेहद चौंकाने वाला है। हिंसा प्रभावित इलाकों में किसी भी कीमत पर शांति स्थापित होनी चाहिए।
उधर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को राज्यपाल से मुर्शिदाबाद और मालदा के अपने दौरे को स्थगित करने का अनुरोध करते हुए कहा था कि मैं गैर स्थानीय लोगों से अनुरोध करुंगी कि वह अपनी मुर्शिदाबाद का दौरा नहीं करें।
उन्होंने राज्यपाल से कुछ और दिन प्रतीक्षा करने की अपील की थी