गुरुग्राम लैंड स्कैम- रॉबर्ट वाड्रा से तीसरे दिन भी ED कर रही पूछताछ

चंडीगढ़। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की टीम गुरुग्राम लैंड स्कैम मामले को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के दामाद एवं कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति राबर्ट वाड्रा से तीसरे दिन भी पूछताछ कर रही है।
बृहस्पतिवार को भी गुरुग्राम लैंड स्कैम मामले को लेकर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा से प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों द्वारा पूछताछ किए जाने का सिलसिला चल रहा है।
पिछले दो दिनों के भीतर तकरीबन 8 घंटे की पूछताछ कर चुके प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी बृहस्पतिवार को भी रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ कर रहे हैं।
बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गुरुग्राम लैंड स्कैम मामले को लेकर की जा रही पूछताछ को राबर्ट वाडा ने राजनीतिक प्रतिशोध करार देते हुए कहा है कि केंद्र द्वारा सरकारी एजेंसियों का गलत तरीके से दुरुपयोग किया जा रहा है।
उन्होंने कहा है कि आज देश में हालात ऐसे हो गए हैं कि जब कोई पार्टी अच्छा काम कर रही होती है या कोई नेता सीएम पद का उम्मीदवार बन जाता है तो उसके खिलाफ जांच शुरू करते हुए संबंधित की गिरफ्तारी कर ली जाती है।आखिर इस तरह किस तरह किस प्रकार केंद्रीय एजेंसियों पर भरोसा उत्पन्न होगा?
रॉबर्ट वाड्रा ने केंद्रीय एजेंजियों की जांच और निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा है कि क्या परिवर्तन निदेशालय ने कभी भारतीय जनता पार्टी के किसी मंत्री या सदस्य को समन भेजा है? क्या भारतीय जनता पार्टी में सभी लोग अच्छे हैं? क्या उनके खिलाफ कोई आरोप नहीं है?