ED के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री को हिरासत में लिया

चंडीगढ़। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति राबर्ट वाड्रा से गुरुग्राम लैंड स्कैम मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की जा रही पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उनके अलावा कांग्रेस के कई अन्य नेताओं को भी पुलिस उठाकर अपने साथ ले गई है।
बृहस्पतिवार को हरियाणा पुलिस की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को हिरासत में ले लिया गया है।
उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान, सांसद दीपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस के कई विधायकों को भी पुलिस उठाकर अपने साथ ले गई है।
हिरासत में लिए गए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कांग्रेस के अन्य नेताओं को पुलिस वैन में बैठकर सेक्टर-3 थाने में ले गई, हालांकि कुछ देर थाने में बिठाने के बाद इन सभी को छोड़ दिया गया।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस की कई महिला नेता और कार्यकर्ता भी पार्टी के इन बड़े नेताओं के साथ शामिल थे।