नाम पट्टिका को लेकर घमासान- MLA ने BJP नेता से की मारपीट

सवाई माधोपुर। भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती की पूर्व संध्या पर अंबेडकर प्रतिमा पर नाम पट्टिका लगाने के मामले को लेकर घमासान हो गया। कांग्रेस विधायक ने भाजपा मंडल अध्यक्ष के साथ जमकर हाथापाई की और कालर पकड़कर खींचते हुए भाजपा नेता की शर्ट भी फाड़ दी और कहा कि बीजेपी है तो क्या गुंडाराज हो गया? गुंडागर्दी क्यों कर रहे हो? अंबेडकर की प्रतिमा को हाथ कैसे लगाया?
सवाई माधोपुर के बौंली में अंबेडकर प्रतिमा पर नाम पट्टिका लगाने के मामले को लेकर विवाद हो गया। रविवार को आधी रात के बाद तकरीबन 2:00 बजे वामन से कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा ने बौंली भाजपा मंडल अध्यक्ष हनुमत दीक्षित से हाथापाई कर दी। इस दौरान उन्होंने भाजपा नेता का कालर पकड़कर खींचते हुए उनकी शर्ट फाड़ दी।

कांग्रेस विधायक ने कहा कि राज्य में बीजेपी का राज है तो क्या गुंडाराज हो गया? जब एसडीएम ने कहा कि वह इस मामले को दिखवाएंगे और यह लोकार्पण है तो बुरी तरह से भडकी कांग्रेस विधायक ने कहा कि शायद तुमने भी दारू पी रखी है।
मामला बढ़ता देख एसडीएम चंद्र प्रकाश वर्मा, एसपी नीलकमल तथा एसएचओ राधा रमन गुप्ता तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत किया।
फिलहाल झगड़े का कारण बनी दोनों नाम पट्टिकाए पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षित स्थान पर रखी गई है। बताया जा रहा है कि बौंली में 2 साल पहले बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया था। अब यहां पीडब्ल्यूडी की ओर से चौराहे का निर्माण कराया जा रहा है।
2 साल पहले हुए लोकार्पण के दौरान कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा की ओर से जब इसका शिलान्यास किया गया था तो पट्टिका पर उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम भी दर्ज था जिसे रविवार को हटा दिया गया था और उसके स्थान पर भाजपा नेताओं एवं मंत्रियों का नाम दर्ज किया जा रहा था।