आकाश आनंद की वापसी के बाद बसपा मुख्यालय में बड़ी बैठक

लखनऊ। भतीजे आकाश आनंद की वापसी के बाद बसपा सुप्रीमो की ओर पार्टी मुख्यालय पर बुलाई गई उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश अध्यक्ष मौजूद है।
बुधवार को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की ओर से पार्टी मुख्यालय पर संगठन के पदाधिकारियों की बैठक की जा रही है।
भतीजे आकाश आनंद की बीते दिन पार्टी में हुई वापसी के बाद अचानक बुलाई गई इस बड़ी बैठक में बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के अलावा बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल भी मौजूद है।
उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के पदाधिकारियों की इस बैठक में मंडल और जिला स्तर के 300 से भी अधिक पदाधिकारी शामिल हुए हैं। बैठक में आकाश आनंद की बसपा में वापसी के पीछे के कारणों को लेकर चर्चा की जा सकती है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि बैठक समाप्ति के बाद पार्टी में वापसी करने वाले आकाश आनंद को अब एक बार फिर से बसपा में कोई अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है।
बैठक के दौरान बसपा मुखिया मायावती की ओर से कोई बड़ा ऐलान किए जाने के भी अंदेशे से लगाए जा रहे हैं।