यूपी की कोर्ट से कांग्रेस के बड़े लीडर को झटका- गैरजमानती वारंट जारी

यूपी की कोर्ट से कांग्रेस के बड़े लीडर को झटका- गैरजमानती वारंट जारी

चंडीगढ़। कांग्रेस के बड़े नेताओं में गिने जाने वाले राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला को 22 साल पुराने मामले उत्तर प्रदेश की अदालत द्वारा जोर का झटका धीरे से दिया गया है। बनारस की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट ने इस पुराने मामले में कांग्रेस नेता के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। इस मामले में अगली सुनवाई अदालत द्वारा अब 9 जून को की जाएगी। वाराणसी में वर्ष 2000 के दौरान हुए मामले में नामजद किए गए कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ बनारस की एमपी एमएलए कोर्ट की ओर से गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। जिस समय यह मामला हुआ था उस वक्त रणदीप सिंह सुरजेवाला युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनके ऊपर वाराणसी में संवासिनी कांड में कांग्रेस नेताओं के ऊपर लगे कथित झूठे आरोपों के विरोध में हंगामा करने का मामला दर्ज किया गया था।

वर्ष 2000 की 21 अगस्त को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ रणदीप सिंह सुरजेवाला वाराणसी में प्रदर्शन कर रहे थे। फिलहाल यह मामला वाराणसी की एमपी एमएलए कोर्ट में ट्रायल चल रहा है। सुरजेवाला की तरफ से अदालत को दलील दी गई है कि कोर्ट के आदेश के खिलाफ उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर रखी है, जब तक उसका निस्तारण नहीं हो जाता है तो आरोप से मुक्त करने के प्रार्थना पत्र को दाखिल करने का समय दिया जाए। अदालत का कहना है कि आरोपी को पहले ही हाईकोर्ट के आदेश के आधार पर न्याय हित में अंतिम अवसर दिया जा चुका है, इसलिए आरोपी का प्रार्थना पत्र स्वीकार करने योग्य नहीं है। अदालत ने कहा है कि आरोपी का प्रार्थना पत्र निरस्त करते हुए उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया जाता है।

epmty
epmty
Top