यौन शोषण मामला- बृजभूषण को मिली पासपोर्ट नवीनीकरण की अनुमति
नई दिल्ली। महिला पहलवानों से जुड़े यौन शोषण मामले में राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान अदालत द्वारा पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को पासपोर्ट नवीनीकरण की अनुमति दे दी गई है।
सोमवार को राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में महिला पहलवानों से जुड़े यौन शोषण मामले को लेकर सुनवाई की गई। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के सांसद रहे बृजभूषण शरण सिंह को अदालत की ओर से अपने पासपोर्ट का नवीनीकरण कराने की अनुमति दे दी गई है।
अदालत की ओर से जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत अब भारत कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह 1 साल के लिए अपने पासपोर्ट का नवीनीकरण कर सकते हैं।
इस बीच मामले की गंभीरता को देखते हुए दो पीड़ितों की ओर से नए वकील की नियुक्ति की गई है। उन्होंने अपने पुराने अधिवक्ता को इस मामले से हटाने के लिए अदालत में प्रार्थना पत्र दिया था, जिसे कोर्ट द्वारा मंजूर कर लिया गया है। अब इस मामले को लेकर अगली सुनवाई आगामी 14 नवंबर को की जाएगी।