बृजभूषण को झटका-अदालत में पहलवानी दांव हुआ फेल- यौन शोषण में FIR

बृजभूषण को झटका-अदालत में पहलवानी दांव हुआ फेल- यौन शोषण में FIR

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को दिल्ली हाई कोर्ट का बड़ा झटका लगा है हाई कोर्ट ने पहलवानी दावा दिखने वाले बृजभूषण के वकील से मामले में एक शॉर्ट नोट कोर्ट में जमा करने के लिए कहा है।

बृहस्पतिवार को भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को दिल्ली हाई कोर्ट से फिलहाल कोई राहत नहीं मिल सकी है। सुनवाई के दौरान बृजभूषण शरण सिंह के वकील ने कहा कि भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष के मामले में आधा दर्जन शिकायतकर्ता है, बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के पीछे एक हिडन एजेंडा है। बृजभूषण के वकील ने कहा कि सभी घटनाएं अलग-अलग स्थान पर और अलग-अलग समय पर हुई है।

बृजभूषण शरण सिंह के वकील की इस दलील पर दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि आप मामले में चार्ज फ्रेम होने के बाद अदालत में क्यों आए हैं? ट्रायल के दौरान अभी तक अभियोजन पक्ष के दो गवाहों के बयान दर्ज हो चुके हैं। अब यौन उत्पीड़न की शिकार हुई पीड़िताओं के भी बयान दर्ज करने को लेकर नोटिस जारी कर दिए गए हैं। अदालत ने कहा है कि 10 सितंबर को अब पूरे मामले में अगली सुनवाई की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top