लखीमपुर हादसे पर SC सख्त- आशीष को पुलिस का बुलावा- दो आरोपी अरेस्ट

लखीमपुर हादसे पर SC सख्त- आशीष को पुलिस का बुलावा- दो आरोपी अरेस्ट

लखनऊ। लखीमपुर खीरी में हुए हादसे को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त हो गई। उन्होंने मंत्री पुत्र आशीष को तलब किया। पुलिस ने इस मामले से सम्बधी दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। बताया गया है कि अगर आरोपी आशीष मिश्रा नहीं आये तो उनके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया अपनाई जायेगी।

लखनऊ जोन के पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह ने कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष पिछली तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया इलाके में एसयूवी से कुचलने की घटना और वहां हुई हिंसा में चार किसानों समेत 8 लोगों की मौत के मामले के मुख्य आरोपी हैं। उन्होंने कहा कि आशीष मिश्रा को पूछताछ के लिये बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि अगर मंत्री पुत्र आशीष पूछताछ के लिये नहीं आते है, तो उनके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया अपनाई जायेगी। उन्होंने कहा कि जो आशीष को पत्र भेजा गया है उसमें किसी समय का कोई जिक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मामले से सम्बंधी दो आरोपियों आशीष पांडेय और लवकुश को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपी आशीष मिश्रा के दोस्त हैं, जो रोंदने वाले वाहनों में सवार थे।



Next Story
epmty
epmty
Top