लगी SC की फटकार- वकील साहब कुर्ते पाजामे में नहीं कर सकते बहस

लगी SC की फटकार- वकील साहब कुर्ते पाजामे में नहीं कर सकते बहस

नई दिल्ली। गर्मी के मौसम में ड्रेस कोड से राहत मांगने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे एडवोकेट को देश की शीर्ष अदालत ने फटकार लगाते हुए कहा है कि कुर्ता पायजामा पहनकर आप बहस नहीं कर सकते हैं वकील साहब।

बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने गर्मी के मौसम में ड्रेस कोड से राहत मांगने के लिए पहुंचे एडवोकेट को सुप्रीम फटकार लगाते हुए कहा है कि अदालत में डेकोरम बनाकर रखना ही पड़ेगा और आपको उचित कपड़ों में आना पड़ेगा।

सुप्रीम कोर्ट ने एडवोकेट को यह फटकार उस समय लगाई हैं जब याचिका दाखिल करने वाले वकील साहब काले कोर्ट और गाऊन से छूट देने और किसी अन्य रंग के कपड़े पहनने की अनुमति की डिमांड को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटा रहे थे। उन्होंने इसके लिए मौसम का भी हवाला दिया था।

एडवोकेट की यह याचिका भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच के सामने सुनवाई के लिए पहुंची थी। अदालत का कहना है कि देशभर में मौसम की स्थिति अलग-अलग होती है ऐसे हालातों में बार काउंसिल आफ इंडिया और केंद्र सरकार का इस बाबत फैसला लेने के लिए यह उचित मुद्दा होगा।

epmty
epmty
Top