सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी याचिका पर SC का केंद्र को नोटिस जारी

सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी याचिका पर SC का केंद्र को नोटिस जारी

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी करते हुए 6 हफ्ते के भीतर उससे जवाब दाखिल करने को कहा है।

सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की ओर से सूचना प्रौद्योगिकी जनता द्वारा सूचना तक पहुंच को अवरुद्ध करने की प्रक्रिया और सुरक्षा उपाय नियम 2009 के कुछ नियमों को चुनौती देने वाली जनहित याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी करते हुए उससे इसका जवाब मांगा है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि 6 हफ्ते के भीतर केंद्र सरकार इस बाबत अपना जवाब दाखिल करें।

उल्लेखनीय है कि सॉफ्टवेयर फ्रीडम लाॅ केंद्र की याचिका में कहा गया है कि एक्स जो पहले ट्विटर था, जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म से सूचना हटाने से पूर्व इसके सोर्स यानी जिसने सूचना शेयर की है उसे नोटिस दिया जाना चाहिए।

Next Story
epmty
epmty
Top