सिख दंगा मामले में सज्जन कुमार दिए दोषी करार- सजा का ऐलान...
![सिख दंगा मामले में सज्जन कुमार दिए दोषी करार- सजा का ऐलान... सिख दंगा मामले में सज्जन कुमार दिए दोषी करार- सजा का ऐलान...](https://www.khojinews.co.in/h-upload/2025/02/12/1977085-whatsapp-image-2025-02-12-at-0313165abf43ac.webp)
नई दिल्ली। वर्ष 1984 में हुए सिख दंगों के दौरान दो सिखों की हत्या के मामले में कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को अदालत की ओर से दोषी करार दिया गया है। 18 फरवरी को राउज एवेन्यू कोर्ट की ओर से दोषी पाए गए कांग्रेस के पूर्व सांसद की सजा को लेकर फैसला सुनाया जाएगा।
बुधवार को राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने वर्ष 1984 में हुए सिख दंगों के दौरान दो सिखों की हत्या के मामले में कांग्रेस के सांसद रहे सज्जन कुमार को दोषी करार दिया है।
दोषी करार दिए गए सज्जन कुमार को अदालत की ओर से अब 18 फरवरी को सजा सुनाई जाएगी। 41 साल बाद सिख दंगा मामले को लेकर सजा सुनाने वाली राउज एवेन्यू कोर्ट से पहले दिसंबर 2018 में दिल्ली हाई कोर्ट की डबल बेंच ने एक अन्य मामले में सज्जन कुमार को दोषी ठहराते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई थी।
सज्जन कुमार को हिंसा करने और दंगा भड़काने का दोषी पाया गया था, सज्जन कुमार पहले से ही तिहाड़ जेल के भीतर सजा काट रहे हैं।