सुनवाई स्थगित होने से आज भी नहीं मिली रालोद नेताओं को जमानत

सुनवाई स्थगित होने से आज भी नहीं मिली रालोद नेताओं को जमानत

मुजफ्फरनगर। शहर के आर्य समाज रोड पर स्थित डीएवी इंटर कॉलेज में शिक्षकों के साथ हुए मारपीट के प्रकरण में जेल में बंद रालोद नेताओं को आज भी जमानत नहीं मिल सकी है।अभियोजन की मांग पर जिला जज की ओर से रालोद नेताओं को मिलने वाली जमानत की सुनवाई 14 जुलाई तक स्थगित कर दी गई है।

बुधवार को शहर के आर्य समाज रोड स्थित डीएवी इंटर कॉलेज में पिछले दिनों एक छात्र के एडमिशन को लेकर हुए शिक्षकों एवं रालोद नेताओं के बीच मारपीट के मामले में जेल में बंद रालोद नेताओं को आज भी जमानत नहीं मिल सकी है। लोकदल समर्थकों की जमानत अर्जी पर सुनवाई एक बार फिर से स्थगित हो जाने से रालोद नेताओं को अभी जेल में रहना पड़ेगा।

बुधवार को जिला जज की अदालत में थाना सिविल लाइन क्षेत्र के आर्य समाज रोड स्थित डीएवी इंटर कॉलेज में शिक्षकों एवं रालोद समर्थकों के बीच हुई मारपीट और गाली-गलौज के मामले में आरोपी सुधीर भारतीय, रालोद छात्र सभा जिला अध्यक्ष सार्थक लाटियान व अन्य की जमानत अर्जी पर सुनवाई शुरू होते ही जिला शासकीय अधिवक्ता राजीव शर्मा की ओर से कोर्ट से घटना का वीडियो पेश करने के लिए और समय दिए जाने की मांग की गई।

जिला जज चवन प्रकाश ने जिला शासकीय अधिवक्ता की मांग का संज्ञान लेते हुए जमानत अर्जी पर आज सुनवाई स्थगित करते हुए आगामी 14 जुलाई की तिथि जमानत अर्जी की सुनवाई को लेकर नियत कर दी है।

उल्लेखनीय है कि इस मामले में पुलिस ने कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के बाद आरोपी सुधीर भारतीय, सार्थक लाटियान आदि पांच नेताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

Next Story
epmty
epmty
Top