केंद्र की नीतियों का विरोध करने वाले चैनल से हटा प्रतिबंध- बोला एससी

केंद्र की नीतियों का विरोध करने वाले चैनल से हटा प्रतिबंध- बोला एससी

नई दिल्ली। सरकारी नीतियों का विरोध करने की वजह से राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए प्रतिबंधित किए गए मनी मलयालम चैनल से बेन हटा दिया गया है। उच्चतम न्यायालय ने प्रतिबंध को खत्म करते हुए कहां है कि सरकार की नीतियों और कदमों की आलोचना को anti-national नहीं कहा जा सकता है।

बुधवार को सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए एक फैसले के अंतर्गत मलयालम न्यूज़ चैनल पर लगाए गए केंद्र सरकार के प्रतिबंध को हटा दिया है। केंद्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए मीडिया वन न्यूज चैनल की ब्रॉडकास्टिंग को पिछले दिनों सरकार द्वारा रोक दिया गया था। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के इस फैसले को रद्द करते हुए कहा है कि सरकार की नीतियों एवं कदमों की आलोचना करने को anti-national नहीं कहा जा सकता है।

अदालत की ओर से कहा गया है कि न्यूज़ चैनल पर प्रतिबंध लगाने के मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा लापरवाह तरीके से उठाया गया है। प्रतिबंध लगाने के फैसले को सही साबित करने के लिए केंद्र कोई मजबूत सबूत भी पेश करने में नाकाम रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top