किसान आंदोलन में रेप मर्डर हुए- कोर्ट ने कंगना रनौत को थमाया नोटिस
आगरा। बॉलीवुड एक्ट्रेस एवं मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की संसद कंगना रनौत को अदालत ने नोटिस जारी करते हुए उनसे जवाब मांगते हुए कहा है कि वह अपने बयान को लेकर अदालत में अपना पक्ष रखें।
मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की मंडी लोकसभा सीट की सांसद एवं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को किसान आंदोलन के दौरान किसानों को लेकर दिए गए बयान की बाबत नोटिस जारी किया है।
मंगलवार को नोटिस जारी करने वाली अदालत ने कहा है कि कंगना रनौत कोर्ट में आकर अपना पक्ष रखें। उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इसी साल के अगस्त महीने में जारी किए अपने बयान में कहा था कि किसान आंदोलन के समय रेप एवं मर्डर की घटनाएं हुई थी। अगर कृषि बिलों की वापसी नहीं होती तो आंदोलन कर रहे लोगों की लंबी प्लानिंग थी।
कंगना रनौत के इस बयान के खिलाफ आगरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट रमाशंकर शर्मा ने एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में 13 सितंबर को याचिका दाखिल करते हुए आरोप लगाया था कि कंगना रनौत ने धरने पर बैठे लाखों किसानों पर अभद्र टिप्पणी करते हुए उन्हें हत्यारा एवं बलात्कारी करार दिया है।