कैद के नाम पर मटरगश्ती कर रहे राम रहीम की बढी मुश्किलें
अमृतसर। रणजीत सिंह हत्याकांड में हाईकोर्ट द्वारा डेरा प्रमुख राम रहीम को बरी करने आदेशों की सुप्रीम कोर्ट द्वारा जांच की जाएगी। इस बाबत अदालत की ओर से नोटिस भी जारी किया गया है।
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा के मुखिया राम रहीम सिंह को रणजीत सिंह हत्याकांड में बरी किए जाने से जुड़े मामले में नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है। डेरा सच्चा सौदा के मैनेजर रणजीत सिंह की वर्ष 2002 में हत्या कर दी गई थी, इस मामले में सीबीआई कोर्ट ने राम रहीम को दोषी करार देते हुए उसे उम्र कैद की सजा सुनाई थी। लेकिन पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने इसी साल की 28 मई को इस मामले में राम रहीम और चार अन्य लोगों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया था।
हाई कोर्ट के इसी आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले की जांच करने को सहमत हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने राम रहीम और बाकी पक्षों को नोटिस जारी करते हुए उनसे 4 हफ्ते के भीतर जवाब मांगा है।