दो घटनाओं का खुलासा- मुठभेड़ में हुई धायं-धायं, हुआ हाफ एनकाउंटर

शामली। पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम के निर्देशन में थाना कोतवाली शामली पुलिस ने चोरी की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए एक शातिर को मुठभेड़ में लंगडा कर अरेस्ट किया है। वहीं अन्य दो आरोपियों को अरेस्ट किया गया। उनके कब्जे से चोरी किया गया माल बरामद किया है। पुलिस ने अरेस्ट किये गये आरोपियों के खिलाफ थाने पर लिखा-पढ़ी कर कार्रवाई की है।
ज्ञात हो कि दिनांक 26.03.2025 को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत कृष्णा नदी पुल जंगल ग्राम बलवा से अज्ञात चोरों द्वारा जरनेटर के अल्टीनेटर, एक पानी की मोटर व 02 बैटरी चोरी कर ली गई थी तथा दिनांक 14/15.04.2025 को मकराना टाईल्स कैराना रोड पर खडे ट्रक मे से 84,500 रुपये चोरी करने की घटना की गई थी। जिसके के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किये गये थे । उपरोक्त दोनों चोरी की घटनाओं की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा घटनाओं के शीघ्र अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया था।
इसी क्रम में थाना कोतवाली शामली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत हुई चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए घटना में लिप्त 01 शातिर अभियुक्त को बलवा बाईपास के पास नजदीकी ओमवीर निवासी लिलौन के ईख के खेत के पास से पुलिस मुठभेड में पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षार्थं की गई फायरिंग में घायल/गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से उपरोक्त चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित 15000 रुपये नगद व अवैध 01 तमंचा 315 बोर मय 2 कारतूस 315 बोर बरामद हुए है। घायल को उपचार हेतु सीएचसी शामली भेजा गया है तथा उपरोक्त चोरी की घटनाओं में 02 अन्य अभियुक्तगण को सिम्भालका बाईपास से गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 11,000 रुपये की नगदी व 07 किग्रा0 तांबा व चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त कार बरामद की गई है। अरेस्ट किये गये आरोपियों का नाम 1.अशोक पुत्र मेघसिह निवासी ग्राम ग्यासपुर की मडईया थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर (घायल), सतीश पुत्र प्यारेलाल निवासी मौहल्ला शेखसराय बड के नीचे थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर हाल निवासी बाईपास राधा नगर धर्मकांटे के पीछे थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर और पिंटु राजपूत पुत्र ओमप्रकाश निवासी मौहल्ला शेखसराय बड के नीचे थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर हाल निवासी मौहल्ला रमपुरा थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर है।
अभियुक्त सतीश ने बताया कि मै, पिन्टु राजपूत और अशोक पुत्र नामालूम निवासी ग्राम ज्ञासपुर, थाना कोतवाली देहात, जनपद बुलन्दशहर हम तीनो दोस्त हैं। हम तीनो के पास कोई नौकरी नहीं है तीनो दोस्त मेरी वैगनआर गाडी से दूर दूर जाते थे और मौका देखकर चोरी कर लेते थे । उसी तरह दिनांकः 14.04.2025 की रात में हम तीनो मेरी गाडी से शामली आये थे और कैराना रोड पर हम एक ट्रक वाले से घुल मिल गये और बातो बातों में हमने पता कर लिया कि वो माल उतारकर आया था । हमें पूरा यकीन था कि उसका पास रुपये जरुर मिलेंगे और हम उसके ट्रक से थोडा सा अलग जाकर अपनी गाडी को साइड में खडी करके उस ट्रक ड्राईवर के सोने का इंतजार करने लगे और उसके सोते ही हमने उसके ट्रक के केबिन का शीशा हटाकर अन्दर घुसकर केबिन में रखे बैग में रखे 60 हजार रुपये और उसका मोबाइल चोरी कर लिया था और उसी रात हमने 9 हजार रुपये खर्च कर दिये थे । उसके बाद हम तीनो ने बचे हुए रुपये बांट लिये थे जो मेरे पास 5000 रुपये व पिंटू के पास 6000 रुपये बचे थे मोबाइल अशोक के पास है । हम तीनों ने करीब 20/22 दिन पहले गांव कुडाना में पुल के पास रखे दो जनरेटर से तांबा और बैटरी की चोरी करी थी । बैटरी और थोडा सा तांबा हमने चलते फिरते कबाडी को बेच दिये थे, बेचकर जो रुपये हमे मिले थे वो हम ने खाने पीने में खर्च कर लिये हैं, जो तांबा मेरी गाडी से मिला है वो वही चोरी किया गया बचा हुआ तांबा है । दोनों ने बताया की यह काम आर्थिक स्थिति की पूर्ति करने के लिए करते है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामली कोतवाली के कोतवाल वीरेन्द्र कसाना, उपनिरीक्षक कृष्ण सागवान, हैड कांस्टेबल रोहित कुमार, विकास पूनिया, अंकुर और कांस्टेबल अंकित मावी शामिल रहे।