गोकशी पर SSP का एक्शन- पुरी पुलिस चौकी सस्पेंड- थाना प्रभारी....

गोकशी पर SSP का एक्शन- पुरी पुलिस चौकी सस्पेंड- थाना प्रभारी....

मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा ने अपराध नियंत्रण को लेकर बड़ी कार्यवाही करते हुए गोकशी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम रहने पर इंचौली थाने की लावड चौकी के सभी कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। इंचौली थाना प्रभारी को भी लाइन में हाजिर होने का फरमान सुनाया गया है।


शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा की ओर से अपराध नियंत्रण में विफलता को लेकर की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत इलाके में हो रही गोकशी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम रहने की वजह से इंचौली थाने की लावड चौकी के सभी पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इंचौली थाना प्रभारी को भी इसके लिए जिम्मेदार मानते हुए उन्हें भी पुलिस लाइन में हाजिर होने का फरमान जारी किया है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से की गई इस बड़ी कार्यवाही के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। सर्विलांस प्रभारी नितिन पांडे को फिलहाल इंचौली थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

सस्पेंड किए गए पुलिस कर्मियों में लावड चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार के अलावा हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, कांस्टेबल रोहित, मनीष, संदीप, मुनेश और शुभम शामिल है।

Next Story
epmty
epmty
Top