एसपी ने किया फेरबदल- दर्जनभर थानेदार इधर से उधर

एसपी ने किया फेरबदल- दर्जनभर थानेदार इधर से उधर

गाजीपुर। जनपद की कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। तकरीबन दर्जन भर थानेदार तबादला करते हुए इधर से उधर भेजे गए हैं।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा की ओर से बुधवार की देर रात जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह को जंगीपुर से तबादला कर खानपुर थाने की कमान संभालने के लिए भेजा गया है।

भांवरकोल में प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेदारी संभाल रहे इंस्पेक्टर विवेक कुमार तिवारी को ट्रांसफर कर अब उन्हें जंगीपुर का नया थाना अध्यक्ष बनाया गया है। एसपी के पीआरओ संतोष कुमार राय की तैनाती भांवरकोल थाना अध्यक्ष के रूप में की गई है।

अभिराज सरोज को रामपुर माझा से तबादला करते हुए नगसर हाल्ट भेजा गया है। नगसर हाल्ट पर तैनात बिन्द कुमार को अब रामपुर माझा का प्रभार सौपा गया है।

तारावती यादव जो अभी तक बहरियाबाद आने में तैनात थी, उन्हें अब मरदह थाना का नया प्रभारी बनाया गया है। दिनेश चंद्र पटेल को करंडा से हटकर बहरियाबाद ट्रांसफर कर भेजा गया है।

महेंद्र सिंह का कासिमाबाद ट्रांसफर कर करंडा थाने में नियुक्ति दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top