सरफराज व रोहित ने सामान चोरी कर मंदिर का वाटर कूलर किया था ठप्प

सरफराज व रोहित ने सामान चोरी कर मंदिर का वाटर कूलर किया था ठप्प

खतौली। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर चोरों एवं लुटेरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत खतौली पुलिस में दो चोरों को गिरफ्तार कर शिव मंदिर के वाटर कूलर से चोरी हुए सामान के मामले का खुलासा किया है।

शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी खतौली राम आशीष यादव ने बताया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर चोरों एवं लुटेरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना कोतवाली पुलिस ने एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी खतौली राम आशीष यादव तथा प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा की अगुवाई में दो चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से एक बाइक, एक प्लास, दो मोबाइल, 315 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस तथा एक चाकू एवं 11050 बरामद किए हैं।

उन्होंने बताया है कि गिरफ्तार किए गए दोनों चोरों ने आरंभिक पूछताछ में बताया है कि वह कंप्रेसर एवं घरों से वाशिंग मशीन एवं फ्रिज ठीक करने के बहाने उनका कीमती सामान निकाल कर ले जाते हैं और चोरी किए गए सामान को बाजार में बेचकर मुनाफा कमाते हैं।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर थाना क्षेत्र के ग्राम बहापुर के शिव मंदिर के वाटर कूलर के भीतर से चोरी हुए सामान की बरामदगी के साथ मामले का खुलासा करने वाली टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा के अलावा सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, सब इंस्पेक्टर रामवीर सिंह, हैड कांस्टेबल अमित कुमार, कांस्टेबल किशोर कुमार, कांस्टेबल पवन कुमार तथा कांस्टेबल निरोत्तम की पीठ थपथपाई है।

Next Story
epmty
epmty
Top