पहलगाम अटैक- संदिग्ध विदेशियों की धरपकड़-500 से ज्यादा हिरासत में....

पहलगाम अटैक- संदिग्ध विदेशियों की धरपकड़-500 से ज्यादा हिरासत में....

सूरत। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पुलिस की ओर से गुजरात के सूरत और अहमदाबाद शहर में अवैध रूप से रह रहे विदेश के खिलाफ विदेशी नागरिकों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 500 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें ज्यादातर बांग्लादेशी नागरिक है।

शनिवार को सूरत में रह रहे विदेशी लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने को मैदान में उतरी पुलिस ने 100 से भी ज्यादा संदिग्ध बांग्लादेशी पुरुषों एवं महिलाओं को पकड़ा है।

पुलिस द्वारा यह छापामार कार्यवाही सूरत के उधना, लिंबायत, लालगेट और सालाबतपुरा जैसे इलाकों में की गई है। पुलिस की आधा दर्जन टीमों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 100 से भी ज्यादा संदिग्ध बांग्लादेशी पुरुषों एवं महिलाओं को पकड़ा है।

इन सभी के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि हिरासत में लिए गए कई लोगों ने अपने आधार कार्ड बनवा लिए हैं।

उधर अहमदाबाद में क्राइम ब्रांच, एसओजी, ईओडब्ल्यू, जोन 6 तथा हेड क्वार्टर की टीमों द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए सर्च ऑपरेशन के अंतर्गत 400 से भी ज्यादा संदिग्ध विदेशी नागरिक हिरासत में लिए गए हैं।

पुलिस के मुताबिक अब इन सभी के दस्तावेजों की गंभीरता के साथ छानबीन की जाएगी और जो अवैध रूप से रहते हुए पाए जाएंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top