माओवादियों ने सरेंडर कर बचाई अपनी जान- पुलिस के सामने चौदह..

नई दिल्ली। पीछे पड़ी पुलिस और सुरक्षा बलों से अपनी जान बचाने के लिए 14 माओवादियों ने पुलिस के सामने आत्म समर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पण करने वाले अधिकांश माओवादी छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं।
बृहस्पतिवार को तेलंगाना के भद्राद्री कोठाकदम जनपद में 14 माओवादियों ने पुलिस के सामने हथियार रखते हुए आत्म समर्पण कर दिया है। आईजीपी ने कहा है कि इस साल अभी तक 250 माओवादी पुलिस के सामने आत्म समर्पण कर चुके हैं।
उन्होंने बताया है कि जनवरी 2025 से लेकर अभी तक 12 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि माओवादियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम ऑपरेशन ज्यूटान चलाया जा रहा था, जिसके अंतर्गत विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानने के बाद माओवादी अब हथियार छोड़कर पुलिस के सामने आत्म समर्पण कर रहे हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया है कि आत्मसमर्पण करने वाले 14 माओवादियों में से ज्यादातर पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के हैं।