एनकाउंटर में मुकाबला कर रहे शातिर गोकश को लगी गोली- गोमांस एवं..

मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर गोतस्करी एवं गोकशी करने वाले बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के अंतर्गत थाना नई मंडी पुलिस की बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में एक शातिर गोकश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया है। पुलिस ने घायल हुए गोकश के कब्जे से अवैध हथियार के अलावा गोवंश एवं घटना में प्रयुक्त कार बरामद है। जख्मी हुए गोकश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मंगलवार को एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि मंगलवार को थाना नई मंडी पुलिस गांव बागोवाली के पास संदिग्ध व्यक्तियों एवं गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही एक कार को चेकिंग के लिए रूकने का इशारा किया गया।
लेकिन कार चालक ने अपनी गाड़ी रोकने के बजाय मौके से भागने का प्रयास किया। मामला संदिग्ध जानकर चेकिंग कर रही पुलिस टीम द्वारा भाग रही कार का पीछा किया गया तो बदमाशों द्वारा कार को जब कच्चे रास्ते पर उतारा गया तो रफ्तार अधिक होने की वजह से है नियंत्रित हुई कार खेत में चली गई।
उन्होंने बताया है कि पुलिस टीम से खुद को घिरता हुआ देखकर कार के भीतर सवार बदमाश नीचे उतरकर पुलिस टीम पर गोलियां चलाते हुए पैदल ही भागने लगे। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए जब जवाबी कार्यवाही की तो पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। इस दौरान अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस द्वारा कांबिंग की जा रही है।
एसपी सिटी ने बताया है कि गोली लगने से जख्मी हुए बदमाश के कब्जे से अवैध शस्त्र, गोमांस एवं गोकशी की घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गई है।
एसपी सिटी ने बताया है कि एनकाउंटर में घायल हुए गोकश की पहचान मोहम्मद अजहर पुत्र शमीम निवासी ग्राम ककरौली थाना ककरौली हाल निवासी ग्राम बझेडी थाना नई मंडी के रूप में की गई है।
एसपी सिटी ने मुठभेड़ के दौरान गोकश को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र, सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश भास्कर, सब इंस्पेक्टर रामवीर सिंह, हेड कांस्टेबल अमित कुमार, हेड कांस्टेबल अंकित शर्मा, हेड कांस्टेबल मोहम्मद इमरान, हेड कांस्टेबल अमित, कांस्टेबल हेमराज सिंह ,कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल मोहित और कांस्टेबल आशीष के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उनकी पीठ थपथपाई है।