इधर सपा जिलाध्यक्ष काम में व्यस्त- उधर पुलिस गाड़ी ले गई खींचकर

इधर सपा जिलाध्यक्ष काम में व्यस्त- उधर पुलिस गाड़ी ले गई खींचकर

मेरठ। कचहरी के नो पार्किंग जोन में सिटी मजिस्ट्रेट के आवास के बाहर खड़ी सपा जिला अध्यक्ष की गाड़ी को पुलिस खींच कर पुलिस लाइन में ले गई। इस कार्यवाही से नाराज हुए सपा जिला अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने आपस में हाथ मिलाते हुए जिलाधिकारी के दफ्तर पर धरना शुरू कर दिया।

बुधवार को समाजवादी पार्टी के4 होंडा सिटी कार में सवार होकर कचहरी पहुंचे सपा जिला अध्यक्ष ने अपनी गाड़ी को नो पार्किंग जोन में सिटी मजिस्ट्रेट के आवास के बाहर खड़ी कर दिया था।

उधर यातायात व्यवस्था बनाने को क्रेन लेकर घूम रही यातायात पुलिस ने जब सपा जिलाध्यक्ष की गाड़ी को नो पार्किंग जोन में खड़ी देखा तो वह सपा जिला अध्यक्ष की गाड़ी को खींचकर पुलिस लाइन ले गई।


समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष का आरोप है कि उनकी गाड़ी नो पार्किंग जोन में नहीं खड़ी थी, इसके बाद समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष के साथ मिलकर जिलाधिकारी के दफ्तर पर धरना देना शुरू कर दिया।

मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर जमा हुए कार्यकर्ताओं ने एसपी यातायात के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था संभालने की बजाय केवल वसूली में लगी रहती है।

उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी डिमांड नहीं मानी गई तो वह विरोध प्रदर्शन को जारी रखेंगे।

उधर एसपी यातायात राघवेंद्र सिंह ने स्पष्ट किया है कि यातायात के नियम सभी के लिए एक समान है। उन्होंने कहा है कि सपा जिला अध्यक्ष की गाड़ी नो पार्किंग जोन में खड़ी थी, इसलिए नियमानुसार कार्यवाही की गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top