60 कमांडो की हत्या में शामिल 40 लाख के इनामी चार नक्सली गिरफ्तार

60 कमांडो की हत्या में शामिल 40 लाख के इनामी चार नक्सली गिरफ्तार

मुंबई। पुलिस और सीआरपीएफ की ओर से की गई संयुक्त कार्यवाही में महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में चार कुख्यात नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल है।

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस और सीआरपीएफ की ओर से संयुक्त रूप से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत 40 लाख रुपए के इनामी चार कुख्यात नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस द्वारा दबिश देकर गिरफ्तार किए गए 40 लाख रुपए के इनामी नक्सलियों में 20 लाख का इनामी सैलू मुडडेला उर्फ रघु, 16 लाख की इनामी उसकी पत्नी जैनी खराटम उर्फ अखिला तथा दो-दो लाख की इनामी झांसी तलांडी उर्फ मंगू तथा मनीला गावड़े उर्फ सरिता शामिल है।

नक्सलियों की गिरफ्तारी करने वाले अधिकारियों ने बताया है कि अरेस्ट किए गए चारों नक्सली 11 फरवरी को दिरांगी फूलनार जंगल में हुए एनकाउंटर में c60 कमांडो की हत्या में शामिल थे। सुरक्षा बलों द्वारा अरेस्ट की गई सैलू 77, अखिला 29, तलांडी 14 तथा मनीला 10 मामलों में शामिल रही है।

पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने बताया है कि नक्सल विरोधी अभियान को अब और अधिक तेज किया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top