वारंटी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर महिलाओं का हमला-आरोपी छुडाया

वारंटी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर महिलाओं का हमला-आरोपी छुडाया
  • whatsapp
  • Telegram

अमेठी। मारपीट एवं बलवा करने के वारंटी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम के ऊपर महिलाओं ने घेराबंदी कर हमला बोल दिया। हाथापाई करते हुए महिलाओं ने वारंटी को पुलिस के कब्जे से छुड़ा लिया। पुलिस ने हाथापाई कर रही महिलाओेेेे के कब्जे छुटकर किसी तरह अपनी जान बचाई। महिलाओं के हत्थे चढ़े कई पुलिसकर्मी इस दौरान घायल हुए हैं। अब पुलिस हाथापाई कर वारंटी को छुड़ाने वाली महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है।

जनपद अमेठी के गौतमपुर गांव में रहने वाले रंजीत के खिलाफ तकरीबन 3 साल पहले मारपीट एवं बलवा का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले की सुनवाई सुल्तानपुर एसीजेएम तृतीय के न्यायालय में चल रही है। आरोपी के न्यायालय में उपस्थित नहीं होने की वजह से अदालत द्वारा उसके वारंट जारी कर दिए गए थे। रविवार की देर रात जामो थाने पर तैनात उपनिरीक्षक विनोद कुमार अपने साथ सिपाही जीतेंद्र श्याम एवं राघवेंद्र सिंह को साथ लेकर आरोपी को दबोचने के लिए गांव में पहुंचे थे।

पुलिस ने घेराबंदी करते हुए रंजीत को पकड़ लिया और उसे गाड़ी में बैठा कर वहां से चलने लगी। इसी बीच महिलाओं ने पुलिस की गाड़ी की घेराबंदी कर ली और पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई शुरू कर दी। इस दौरान महिलाओं के नाखून लगने से कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसी बीच मौका पाकर पुलिस द्वारा पकड़ा गया रंजीत मौके से भाग निकला। महिलाओं के चंगुल से बचने के लिए पुलिसकर्मी लगातार प्रयास करते रहे और किसी तरह वहां से अपनी जान बचाकर निकलने में कामयाब हुए।

पुलिस अधिकारियों को जब इस मामले की जानकारी दी गई तो अतिरिक्त पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटना के संबंध में पुलिस हमला करने वाली महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top