पत्नी ने आने से किया मना तो पति ने ससुराल से आकर खा लिया जहर

पत्नी ने आने से किया मना तो पति ने ससुराल से आकर खा लिया जहर
  • whatsapp
  • Telegram

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सोनवीर सिंह गोयल (30) निवासी सुल्तान सिंह का पुरा के ससुराल टीकरी में साली की तीन मई को शादी थी, जिसमें वह शामिल होने पत्नी सहित गया था। शादी संपन्न होने के बाद कल उसने पत्नी से घर चलने के लिए कहा। लेकिन पत्नी ने एक दो दिन बाद आने के लिए कहा। इस पर वह कल अकेला ही ससुराल से अपने गांव आ गया और जहर खाकर लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मृतक का अंतिम परीक्षण कराकर मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top