छेड़छाड़ करने पर जब पड़ी सिर पर नॉनस्टॉप चप्पल तो उतरा इश्क का भूत

मथुरा। शारदीय नवरात्र के अवसर पर निकाली जा रही मर्यादा पुरुषोत्तम राम की शोभायात्रा में शामिल महिला के साथ जब एक युवक ने छेड़छाड़ कर दी तो बुरी तरह से गुस्साई महिला ने छेड़छाड़ कर रहे युवक की चप्पलों से खबर लेनी शुरू कर दी। हंगामा होते देख मौके पर जमा हुई भीड़ ने हस्तक्षेप कर महिला के हाथों पिट रहे युवक को छुड़ाया और मामले को शांत किया।
दरअसल भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा में शारदीय नवरात्र के मौके पर मर्यादा पुरुषोत्तम राम की भव्य शोभायात्रा निकाली जा रही थी। अन्य श्रद्धालुओं के साथ एक महिला भी भगवान राम की शोभायात्रा में शामिल होने के लिए पहुंची थी।
लाल दरवाजे के पास पहुंचते ही एक युवक ने महिला के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। शुरुआत में तो महिला युवक की हरकतों को नजरअंदाज करती रही, मगर जब युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो गुस्साई महिला ने रणचंडी का रूप धारण करते हुए पैर में पड़ी चप्पल निकालकर धड़ाधड़ युवक के सिर के ऊपर जमानी शुरू कर दी।
भरे बाजार हंगामा होते हुए देख मौके पर अनेक लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने किसी तरह हस्तक्षेप करते हुए बीच-बचाव कराया और मामले को शांत कराया।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला से छेड़छाड़ कर रहे युवक को हिरासत में ले लिया।