शक हुआ तो अंदर गया चचेरा भाई- प्रेमी की कर दी चाकू से गोदकर हत्या

शक हुआ तो अंदर गया चचेरा भाई- प्रेमी की कर दी चाकू से गोदकर हत्या

लखनऊ। राजधानी के थना मलिहाबाद इलाके में प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना मलिहाबाद इलाके में पडने वाली चौकी रहीमाबाद के जुगलराज गांव मे निवास करने वाला प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। बताया जा रहा है क ियुवती अपने मां और भाई के साथ तेलीबाग में रहती थी। मां शादी में गई हुई थी। चचेरे भाई अमित को शक हुआ तो वह भीतर गया, जहां उसे रोहित मिला। रोहित का देखकर प्रेमिका का चचेरा भाई गुस्से से लाल हो गया और उसने चाकू से गोदकर रोहित की हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी की छानबीन में जुट गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top