ग्रामीणों ने थाना किया आग के हवाले- आरोपियों के घरों पर चला बुलडोजर

ग्रामीणों ने थाना किया आग के हवाले- आरोपियों के घरों पर चला बुलडोजर
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। एक व्यक्ति की मौत के बाद गुस्साई गांव वालों की भीड़ ने पुलिस थाने को आग के हवाले कर दिया इसके बाद प्रशासन की ओर से उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की तर्ज पर चलते हुए आज आरोपियों के मकानों पर बुलडोजर चलवा दिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से थाने मे हुई व्यक्ति की मौत की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा पुलिस स्टेशन के प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है।

रविवार को असम के नागांव जिला प्रशासन की ओर से उठाए गए एक बड़े कदम के अंतर्गत शनिवार को बाताद्रवा पुलिस स्टेशन को आग के हवाले करने वाले सलौनीबोरा गांव के ग्रामीणों के मकानों पर बुलडोजर चलवा दिया गया है जो लोग थाने में आग लगाने में शामिल थे। बुलडोजर द्वारा थाने के भीतर आग लगाने के आरोपियो के घर ढहा दिए गए हैं।

असम के स्पेशल डीजीपी जीपी सिंह ने कहा है कि थाने में आग लगाने वाली भीड़ में तकरीबन 40 लोग शामिल थे। जिनमें से 7 की पहचान की जा चुकी है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा 21 अन्य आरोपियों को भी पकड़ा गया है। उन्होंने कहा है कि हिरासत में हुई मौत के मामले में पुलिस वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लेकिन ऐसे आरोपों के बाद यह बिल्कुल ठीक नहीं है कि आप किसी पुलिस स्टेशन को आग लगा दें। उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी के फुटेज देखे जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि सालोनाबोरी गांव के लगभग 40 लोगों की भीड़ में बाताद्रवा पुलिस स्टेशन को आग के हवाले कर दिया था। उनका कहना था कि एक पिटाई से एक शख्श की पुलिस हिरासत में मौत हो गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top