रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो वायरल- SDM ने किया निलंबित

रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो वायरल- SDM ने किया निलंबित

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के बभनी क्षेत्र में किसान सम्मान निधि के सत्यापन के नाम पर पैसा वसूलने का वीडीओ वायरल होने के बाद उपजिलाधिकारी दुद्धी ने एक लेखपाल को निलंबित करते हुए तहसीलदार को जांच करने का आदेश दिया है।

असनहर गांव के क्षेत्रीय लेखपाल गांव मे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का सत्यापन करने पहुचे थे जहां पी एम किसान निधि का सत्यापन करना था। लेखपाल गांव मे घूम घूम कर वसूली कर रहे थे। कुछ ग्रामीणों ने लेखपाल का वसूली करते वीडियो बना कर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो मे लेखपाल गांव में लोगो से यह कहते सुनाई दे रहे है " मै रिटायर होने वाला हुं और रिटायरमेंट के पहले लेखपाल गांव को सोना के तराजू पर तौल के जाता है। साथ ही लोगो से लिए पैसे को भी स्वीकार किया। "

ग्रामीण गणेश ,सुखदेव ,बद्री ने बताया कि लेखपाल ने सीमा पार कर दी पहले भी इस तरह से गांव मे अवैध वसूली कर चुके है।

उप जिलाधिकारी दुद्धी शैलेंद्र कुमार मिश्र ने सोमवार को बताया कि लेखपाल अशोक गुप्ता का घूस लेते हुए वायरल वीडियो के बारे में जानकारी मिली है। उन्हें निलंबित कर दिया गया है। वायरल वीडियो की जांच तहसीलदार से करायी जा रही है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top