हत्या के प्रयास के मामले में फरार शातिर अपराधी मुठभेड़ में अरेस्ट
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर की अपराध शाखा पुलिस ने हत्या और लूट के प्रयास के मामले में फरार बीस हजार रुपए के इनामी शातिर अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
अपराध शाखा पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के माधौगंज थाना क्षेत्र में 29 जुलाई को एक ट्रैवल्स संचालक की पत्नी अनिता गुप्ता की गोली मारकर हत्या और लूट के प्रयास के मामले में फरार शातिर अपराधी आकाश जादौन को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन द्वारा उक्त हत्या के आरोपी आकाश जादौन की गिरफ्तारी पर 20 हजार का इनाम भी घोषित किया है। आरोपी से एक 32 बोर की पिस्टल, 4 कारतूस, 2 खाली खोखे एवं एक हीरो होंडा मोटर साइकिल तथा पुलिस दल द्वारा फायर किए गए 7 राउण्ड में से 3 खोखे बरामद किए गए हैं।
ट्रैवल्स संचालक की पत्नी की हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्वालियर ज़ोन के आईजी अरविन्द कुमार सक्सेना एवं एसपी धर्मवीर सिंह ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके पश्चात एसपी श्री सिंह ने तुरंत पुलिस टीम का गठन करने और आरोपियों की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
पुलिस टीम ने विवेचना के दौरान घटना स्थल के आसपास के सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज चेक किए, जिनके आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया गया। ग्वालियर एसपी श्री सिंह ने समस्त थाना प्रभारियों को 1 और 2 अगस्त को फरार आरोपियों तथा आदतन अपराधियों की धरपकड़ के लिए प्रभावी कॉम्बिंग गश्त के लिए निर्देशित किया था। इस दौरान डीएसपी क्राइम नागेन्द्र सिंह सिकरवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि हत्या एवं लूट के प्रयास के मामले में लिप्त हथियारबंद आरोपी ग्वालियर से शीतला माता रोड होते हुए भितरवार या शिवपुरी की ओर मोटर साइकिल से जाने वाला है। यह जानकारी मिलने पर क्राइम ब्रांच की टीमों को विभिन्न स्थानों पर चेकिंग के लिए लगाया गया। एक और दो अगस्त की दरमियानी रात पुलिस टीम को एक मोटर साइकिल आती दिखी। जब बाइक सवार को रुकने को कहा गया तो उसने तेजी से बाइक चलाकर भागने का प्रयास किया।
अपराध शाखा पुलिस द्वारा पीछा करने पर आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही में आरोपी को पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। तत्पश्चात पुलिस ने आरोपी को उपचार के लिए ग्वालियर के जेएएच स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम आकाश जादौन निवासी सबलगढ़ जिला मुरैना बताया।
पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए शातिर आरोपी आकाश के खिलाफ पूर्व में लूट, डकैती, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट के 22 मामले दर्ज हैं और उससे अन्य अपराधों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
बघेल
वार्ता