केंद्रीय मंत्री के बेटे की पिस्टल से चली गोली - दोस्त की हुई मौत
लखनऊ। केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे के घर में गोली चलने से एक युवक की मौत हो गई है। मृतक युवक के परिजनों ने मंत्री पुत्र के खिलाफ लखनऊ के ठाकुरगंज थाने में तहरीर दी है।
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे के दुबग्गा स्थित घर में पिस्टल की गोली चलने से एक युवक विनय श्रीवास्तव की मौत हो गई। विनय श्रीवास्तव के परिजनों ने थाने पर लिखित तहरीर देते हुए बताया कि विनय की मौत केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर की पिस्टल से गोली चलने से हुई है।
घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। बताया जाता है कि मरने वाला विनय श्रीवास्तव केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर का करीबी था। सूत्रों का कहना है जिस समय पिस्टल से गोली चली उस समय मंत्री कौशल किशोर के घर में और भी लोग मौजूद थे। गोली विनय श्रीवास्तव के सिर में लगी है। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है कि गोली किस कारण से चली।
घटना के बाद मंत्री कौशल किशोर ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि जिस समय घटना हुई, उस समय उसका बेटा घर पर नहीं था। मंत्री का कहना है कि उसका बेटा कल से दिल्ली में है। उसके दोस्त घर पर थे। उनका कहना है कि पुलिस पर कोई दबाव नहीं है, पुलिस जांच करें और जो भी दोषी हो उसे पर कार्रवाई करें।